जेईसीआरसी में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 'प्रीलिम्स 4.0' का हुआ आयोजन


जयपुर. शहर के सीतापुरा स्थित जेईसीआरसी कॉलेज में इस शुक्रवार एवं शनिवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन प्रीलिम्स 4.0 का आयोजन हुआ। यह आयोजन भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय तथा ऐआईसीटीई द्वारा 4-5 अप्रैल को नेशनल लेवल पर होने वाले स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 में सर्वश्रेष्ठ पांच सॉफ्टवेर एवं दो हार्डवेयर टीमों के चयन के लिए किया गया।
 
इस आयोजन में मुख्य अतिथी लीड एंजेल नेटवर्क के सीनियर वाइस प्रसिडेंट मनीष जोहरी ए वाइब्रेंट मार्केट्स के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ जगत शाह रहे। दोनों ने स्टूडेंट्स के साथ अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया के तेजी से बदलते तकनीकी दुनिया में समाज, सरकार तथा इंडस्ट्री से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए देश स्टूडेंट्स की उभरती प्रतिभा पर निर्भर है।
 
इस आयोजन में कॉलेज के 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। जिन्हे 80 अलग-अलग टीमों में बांटा गया। इन टीम्स ने नॉन स्टॉप 24 घंटों तक कोडिंग करके स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 की दिक्कतों के समाधान की रूप रेखा प्रस्तुत की। देशभर से आए बीस जजों ने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया। जिनमे इनफ़ोसिस, सैमसंग, विप्रो से आये प्रतिनिधि शामिल थे। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर अर्पित अग्रवाल ने छात्रों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने बताया की इस तरह के हैकाथॉन के संस्थान में नियमित रूप से होने के कारण छात्रों के प्लेसमेंट में भी काफी इजाफा हुआ है।