जिनके काम की हम पहचान नहीं करते, कोई उनका नाम नहीं जानता; महामारी को हराने में वही दे रहे ‘जादू की झप्पी’


जयपुर (महेश शर्मा). महामारी के विरुद्ध जंग में डॉक्टरों की भूमिका तो किसी से नहीं छिपी, लेकिन जंग में इस पेशे के कई ‘हिडन हीरो’ भी चुपचाप अपना अहम रोल अदा कर रहे हैं। भले ही उनके काम की पहचान नहीं होती, हम उनके नाम भी नहीं जानते, लेकिन ये वो लोग हैं, जिनका काम डॉक्टर की अनुपस्थिति में भी राउंड द क्लॉक जारी रहता है। अब यही सफाईकर्मी, ट्राली मैन, वार्ड बॉय आदि महामारी के बीच डटकर सामना कर रहे हैं। शुक्रवार को एसएमएस के इन लोगों ने बड़ी अपील कर लोगों को सीख दी कि वो इनका सहयोग करने के लिए बेवजह बाहर नहीं निकलें। यही उनके लिए जादू की झप्पी होगी। 


हमारी अपील- जरूरी हो तो घर से निकलें
उन्होंने बताया कि एसएमएस अस्पताल सहित दूसरी मेडिकल सर्विसेज के हालात वो बखूबी जानते हैं। इन लोगों ने एसएमएस के बाहर अपील करते हुए वही तख्तियां दिखाई, जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने दिखाकर अपील की थी। अपील करने वाले विक्रम सिंह (सुपरवाइजर- वार्ड बॉय, सफाई कर्मी और ट्रॉली पूलर) ने कहा- हमारी टीम दिन-रात संक्रमित मरीजों के बीच काम करती है। जब डॉक्टर का काम खत्म हो जाता है, तब भी हमारा काम जारी रहता है। मरीज को आने के बाद ट्राली से वार्ड तक पहुंचाने, दिनभर वार्ड-आईसीयू की सफाई करने, डॉक्टरों को असिस्ट करने के लिए हमको दिन में कई बार मरीज तक पहुंचना पड़ता है। हमारी अपील है- जरूरी होने पर ही घर से निकलें।